गिरियक प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर ग्राउंड में क्षेत्र के युवाओं के द्वारा योग दिवस के मौके पर योग का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के दर्जनों युवाओं ने हिस्सा लिया। और योग के विभिन्न आसनों के बारे में जानकारी दिया। जिसमें युवाओं के बीच काफी उत्साह देखा गया और योग के विभिन्न आसनों को करके बताया गया जिसमे बैठकर : पद्मासन, वज्रासन, सिद्धासन, मत्स्यासन, वक्रासन, अर्ध-मत्स्येन्द्रासन, गोमुखासन, पश्चिमोत्तनासन, ब्राह्म मुद्रा, उष्ट्रासन, गोमुखासन। …
पीठ के बल लेटकर : अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, विपरीतकर्णी आसन, पवनमुक्तासन, नौकासन, शवासन आदि।
पेट के बाल लेटकर : मकरासन, धनुरासन, भुजंगास के बारे में बताया गया ।