संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज दिनांक 02.10.2024 को गांधी जयंती एवं स्वच्छता की सेवा कार्यक्रम के समापन दिवस के अवसर पर विभागीय निर्देश के आलोक में नवसृजित प्राथमिक विद्यालय- मुजफ्फरपुर ,प्रखंड -सिलाव ,जिला- नालंदा में नया विद्यालय भवन का उद्घाटन प्रधानाध्यापक राजीव रंजन कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय शिक्षा समिति ,सचिव प्रतिनिधि विपीन सिह ,सहायक शिक्षिका माधवी सहगल ,सुनीता कुमारी एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे ।उद्घाटन के साथ-साथ महात्मा गांधी की जयंती बच्चों के द्वारा विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजीव रंजन कुमार ने बच्चों से कहा कि गांधी जी के बताए मार्ग पर हम लोग को चलना चाहिए ।गांधी जी ने कहा था ,कि शिक्षा वह अधिकार है ,जिससे आर्थिक बदहाली दूर की जा सकती है।
शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता पर विशेष जोर दिया था। इससे हम लोग को संकल्प लेना है कि अपने घर के साथ-साथ पास पड़ोस को स्वच्छ बनाने में एक दूसरे का सहयोग करेंगे। शिक्षिका माधवी सहगल ने छात्र-छात्राओं को बताया कि महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 ईस्वी में गुजरात के पोरबंदर जिले में हुआ था। एवं गांधी जी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। शिक्षिका सुनीता कुमारी ने कहा कि बच्चों को अहिंसा वादी होना चाहिए। इस अवसर पर ग्रामीणवासी विपिन सिंह, सुधीर कुमार ,संजय कुमार ,रामप्रवेश प्रसाद, सिंघेश्वर सिंह, मालती देवी एवं अन्य गण मान लोगों के साथ-साथ छात्र एवं छात्रा काजल कुमारी, अनुराधा कुमारी हंसराज ,अनिकेत राज, अंशु कुमार, शिवानी कुमारी, रोशनी कुमारी, रोहित कुमार, सनी कुमार ,लकी कुमार आदि लोग शामिल थे। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया।