कोरोना के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं। वही अगर कल की तुलना में 2 हजार 369 केस बढ़ गए हैं। कोरोना जबकि 1 लाख 38 हजार 331 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद भारत में एक्टिव केस की कुल संख्या 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट भी 16.28 प्रतिशत पहुंच गई है।
इस दौरान ओमिक्रॉन के 7 हजार 743 मरीजों की पुष्टि हुई है। कोविन वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अब तक 90,91,39,949 पहली डोज, 65,46,28,549 दूसरी डोज और 41,92,841 प्रीकॉशन डोज लगाए जा चुके हैं।कोरोना के 2 लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए हैं।
READ MORE :- ममता बनर्जी को राजनाथ सिंह का जबाब,कहा- मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूँ
कल की तुलना में 2 हजार 369 केस बढ़ गए हैं। जबकि 1 लाख 38 हजार 331 लोग ठीक हुए हैं। इसके बाद भारत में एक्टिव केस की कुल संख्या 15 लाख 50 हजार 377 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
India reports 2,71,202 COVID cases (2,369 more than yesterday), 314 deaths, and 1,38,331 recoveries in the last 24 hours.
Active case: 15,50,377
Daily positivity rate: 16.28%)Confirmed cases of Omicron: 7,743 pic.twitter.com/NhnMY247oV
— ANI (@ANI) January 16, 2022
वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में शनिवार को कमी आई। दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,718 नए मामले सामने आए। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों की मौत भी हो गई है। नए आंकड़ों के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 93,407 हो गई है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 30.64 है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अस्पतालों में पिछले पांच-छह दिनों से एडमिशन नहीं बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर की पीक है और अब केस कम होना शुरू हो जाएंगे। दिल्ली में आज भी कोरोना कर्फ्यू जारी है, हालांकि, मेट्रो पिछली बार की तरह इस बार भी जारी रहेगी।