38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा द्वारा संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 का आयोजन के के विश्वविद्यालय बिहार शरीफ नालंदा के प्रांगण में आयोजित किया गया है यह शिविर 28 फरवरी से 7 मार्च तक चलेगा 38 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि इस कैंप में कुल स्कूल और कॉलेज के 150 कैरेट भाग ले रहे हैं इन कैडेटों को फायरिंग पैरेड, नक्शा प्रशिक्षण, नागरिक सुरक्षा, गीत, नृत्य, संगीत आदि का प्रशिक्षण कराया जाएगा इस कैंप में “ए”और “बी” प्रमाण पत्र के तैयारी के साथ साथ परीक्षा भी लिया जाएगा। कैडेटों को योगा का विशेष प्रशिक्षण भी कराया जाएगा।
कैडेटों के अंदर देशभक्ति की भावना जगाने कॉलेज को स्वच्छ रखने, वृक्षारोपण करने रक्तदान करने, आदि कार्य हेतु प्रेरणा दी जाएगी। कैंप के क्रम में ही गया ग्रुप के ग्रुप कमांडर महोदय का निरीक्षण भी होगा।
इस अवसर पर सूबेदार मेजर शुक्रर सवैया, रामबाबू हाई स्कूल हिलसा के एनसीसी ऑफिसर अजय कुमार हाई स्कूल नवादा एनसीसी ऑफिसर शैलेश कुमार रंजन सूबेदार भरत गुरुग, सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज, सूबेदार शंकर जाधव, सूबेदार करनैल सिंह, राजकुमार आदि लोग इस कैंप को चलाने में अपने अहम भूमिका निभा रहे हैं