डाल्टेनगंज-( 06 फरवरी,सोमवार) गढ़वा जिला मुख्यालय के उत्सव गार्डेन में झारखण्ड कुम्हार समन्वय समिति द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कुम्हार समाज के सैकड़ो कार्यकर्ता गढ़वा उत्सव गार्डन के प्रशाल में पहुँचे। गढ़वा को ताक़त देने के लिए पलामू जिला कोर कमिटि सदस्यों ने भी बड़े जोश व उत्साह के साथ होली मिलन समारोह में भाग लिया। होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखण्ड सरकार हुए। माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के हॉल में प्रवेश के साथ ही सभासदों ने सबसे पहले करतल ध्वनि पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किये। जिला अध्यक्ष व जिम्मेदार कार्यकर्ताओं ने अपने मुख्य अतिथि को मंच पर लाये समारोह समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए। माननीय मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर जी ने बड़े ही एहतराम से अपने महापुरुष संत राम बी ए एवं पद्मश्री रत्नपा कुम्भार के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किये।
मुख्य मंच पर दीपक प्रज्वलित कर होली मिलन समारोह का शुरुआत किये। कुम्हार समन्वय समिति के सदस्यों ने पलाश के फूल इससे बने अबीर गुलाल लगाकर मंत्री जी से आशीर्वाद लिए। मैं अल्पावधि में विषय प्रवेश कर सबों को होली के शुभकामनाएं प्रेषित किये। अपने मुख्य अतिथि को भरपूर समय लिए माननीय मंत्री जी ने कुम्हार समन्वय समिति के होली मिलन में आये लोगों को संबोधित किया होली के शुभकामना दिये। आगे संबोधित करते मंत्री जी ने खुले मंच से माटीकला बोर्ड पुनर्गठन करने के लिए भरोसा दिया। गढ़वा जिला मुख्यालय में माटीकला बोर्ड के कार्यालय देने का भी आश्वासन दिये व राजनीतिक भागीदारी के सवाल पर संगठित होने और जुड़ने को कहा। कहा हम काम में विश्वास करते हैं जनता के बीच रहते हैं जो वोट दिया जो न दिया सब मेरे लिए बराबर हैं।
आप सभी अपने नेता अगुआ साथी अविनाश देव के कंधे से कंधा कदम से कदम मिला कर चले सब काम होगा। भोजपुरी ब्यास के होली गीतों का आनन्द लिए सबों ने झूमा आपसी चट्टानी एकता के संकल्प को दुहराया और अपने सम्मान स्वाभिमान हक हुकूमत लड़ाई में अपनी सर्वोच्च बलिदान देने को कहा। सबों से जो प्यार सम्मान सहयोग मिला उससे अभिभूत हूँ। बस हम पर भरोसा विश्वस रखने वालों को इतना ही कहना चाहूंगा कि-सृष्टि बीज का नाश न हो हर मौसम की तैयारी है,कल का गीत लिए होठों पर आज लड़ाई जारी है। होली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!