कुंडलपुर महोत्सव का आयोजन 3 एवं 4 अप्रैल 2023 को निर्धारित है।
महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।
आज अपर समाहर्ता श्री मंजीत कुमार की अध्यक्षता में महोत्सव के आयोजन से संबंधित तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई।
कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवं समतलीकरण की जिम्मेवारी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत नालंदा एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को दी गई है दोनों पदाधिकारियों को 2 दिनों के अंदर आवश्यक कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
आमंत्रण पत्र की छपाई का कार्य 28 मार्च तक तथा इसके वितरण का कार्य 1 अप्रैल तक सुनिश्चित करने का निदेश क्रमशः नजारत उप समाहर्ता एवं जिला सामान्य शाखा प्रभारी को दिया गया।
महोत्सव के आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग, तोरण द्वार सोशल मीडिया एवं समाचार पत्रों के माध्यम से करवाई का निर्देश नजारत उप समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक आईटी को दिया गया।
महोत्सव के अवसर पर रंगोली ,पेंटिंग, मेहंदी आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूली बच्चों के बीच किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को दिया गया है। प्रतियोगिता में विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के लिए पारितोषिक की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, इसके लिए आवश्यक अधियाचना नजारत उप समाहर्ता से कर के ससमय सामग्रियों को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।
महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन 27 मार्च तक करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महोत्सव के आयोजन के लिए निविदा के माध्यम से इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का चयन किया जा चुका है।
बैठक में नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, जिला सामान्य शाखा प्रभारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।