संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
श्री मंजीत कुमार, अपर समाहर्ता, नालंदा द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 के सफल आयोजन हेतु राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन हॉकी चैंपियन ट्रॉफी (महिला)- 2024 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता, जिला खेल पदाधिकारी, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।