संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज दिनांक 9 नवंबर 2024 को श्री शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी एवं श्री भारत सोनी, पुलिस अधीक्षक,नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के सफल आयोजन हेतु RICC राजगीर में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं भीड़ तंत्र नियंत्रण हेतु संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियो को ब्रीफिंग किया गया ।
विदित हो कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वाधान में राजकीय खेल अकादमी- सह- खेल परिसर ,राजगीर में एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन दिनांक 11 नवंबर से 20 नवंबर 2024 तक निर्धारित है , इस प्रतियोगिता में कुल 6 देशों के टीम यथा भारत, चीन, मलेशिया, जापान ,दक्षिण कोरिया एवं थाईलैंड भाग ले रहीं हैं ।
निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त संबंधित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारीअपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे ।
रूट प्लानिंग के अनुसार भीड़ तंत्र पर नियंत्रण हेतु यातायात व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रखेंगे ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा , अनुमंडल पदाधिकारी,भूमि सुधार उपसमाहर्ता , सहित संबंधित कोषांग के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।