संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
मेधा दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के पार्षद प्रमुख ने विद्यालय को एक कंप्यूटर प्रदान किया जिसे विद्यालय परिवार की ओर से नवनियुक्त कंप्यूटर विज्ञान की विद्यालय अध्यापिका (11 – 12) सुश्री चंचल कुमारी ने प्राप्त किया। उन्होंने भविष्य में भी विद्यालय को शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
उत्क्रमित मध्य एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरपुर, प्रखंड – गिरियक में भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डाॅ० राजेन्द्र प्रसाद के जन्मदिवस के अवसर पर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ “मेधा दिवस” समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पंचायत पावापुरी के माननीय पार्षद प्रमुख श्री रविशंकर कुमार (राजा बाबू), विद्यालय शिक्षा समिति, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोखरपुर की अध्यक्षा सुश्री सोनी कुमारी, सचिव श्रीमती बेबी देवी और विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति, उच्च माध्यमिक विद्यालय पोखरपुर की एक सदस्या श्रीमती सुनीता कुमारी की गरिमामयी उपस्थिति हुई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने अतिथियों का बड़े ही गर्मजोशी से स्वागत किया। अतिथियों को विद्यार्थियों ने पाटलपुष्प प्रदान कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा अभिव्यक्त की। अतिथियों के स्वागत के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ नौवीं कक्षा की चाँदनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन मंत्र के वाचन तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इसके उपरांत नगर पंचायत के पार्षद प्रमुख, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, यूथ एवं ईको क्लब के सदस्यों, बाल संसद के प्रधान मंत्री, उप-प्रधान मंत्री, शिक्षा मंत्री व उप-शिक्षा मंत्री ने राजेन्द्र बाबू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया।
मेधा दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच ‘सुलेख’ और ‘क्विज’ प्रतियोगिता आयोजित कर प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों एवं शिक्षकों ने पारितोषिक प्रदान किये।
मौके पर मुख्य पार्षद ने राजेन्द्र बाबू के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील की और उन्हीं की भाँति ‘सादा जीवन उच्च विचार’ के आदर्श पर चलने की बात कही। प्रधानाध्यापक ने देश के प्रथम राष्ट्रपति को प्रदेश एवं राष्ट्र का गौरव बताते हुए कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि हम सब उस बिहार की मिट्टी से जुड़े हैं जिस पर राजेन्द्र जैसे राजर्षि का अवतरण हुआ। विद्याधर
मौके पर विद्यालय के शिक्षकों में कुमारी इंदु सिन्हा, कुमारी पूनम, मनोज कुमार, सीमा कुमारी, आशीष कुमार, कविता सुमन, कनकलता, अनूप कुमार सिन्हा, कुमारी संध्या सिन्हा, अंकित कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, अवधेश कुमार, सिम्मी कुमारी एवं सिन्धु कुमारी उपस्थित थे।