नालंदा -इस्लामपुर के अतासराय समामुदायिक भवन में रविवार को बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की बैठक की गयी |इस मौके पर कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के पदाधिकारी के द्वारा समाज के लोगों को सम्मानित किया गया तथा प्रखंड स्तरीय कमिटी की गठन किया गया |सर्वसमति नगीना पंडित को इस्लामपुर प्रखंड अध्यक्ष था अखिलेश पंडित को उपाध्यक्ष चुनाव मनोज पंडित को सचिव, वीरेंदर पंडित को कोषाध्यक्ष चुना गया |वहीं यूवा मंच के प्रमोद कु. आर्य को प्रखंड अध्यक्ष विकाश कु. को उपाध्यक्ष, उदय पंडित को सचिव सह कोसाध्यक्ष था सुजीत कुमार को मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया |
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोती चंद पंडित, सचिव शंकर पंडित, पूर्व जिला उपाध्क्ष सुबोध पंडित, जिला कोषाध्क्ष राजीव रंजन कुमार, सहित इस्लामपुर प्रखंड के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे