संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
बिहार सरकार भव्य मूर्ति तथा पार्क का निर्माण करवाए वरना होगा बड़ा आंदोलन- कॉ.शशि यादव ।
आज इण्डिया गठबन्धन समर्थित माले उम्मीदवार डॉ. संदीप सौरभ और भाकपा माले के नव निर्वाचित विधानपरिषद सदस्य कॉ.शशि यादव ने सैकड़ो कार्यकर्ता के साथ इस्लामपुर के बरडीह गांव पहुंच कर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पिछले दिनों बाबासाहेब आंबेडकर की तोड़ी गई प्रतिमा का जायजा लिया। अभी तक प्रशासन के द्वारा कोई करवाई नहीं किया गया है। जिसके कारण ग्रामीणों में भारी असंतोष है।
मूर्ति स्थाल पर आयिजित सभा को संबोधित करते हुए डॉ. सौरभ ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर की मूर्ति तोड़ा जाना संविधान विरोधी ताकतों की कायरतापूर्ण करतूत है। प्रशासन अपराधियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे। ऐसी ताकते दलित गरीबों के मनोबल को तोड़ना चाहती है। लेकीन नालंदा की जानता इस मनुवादी चाल को नहीं चलने देगी। आज बाबा साहेब के विचारों पर चल कर संविधान बचाने और बराबरी की लड़ाई को और तेज करना ही वक्त की जरूरत है।
सभा को संबोधित करते हुए कॉ. शशि यादव ने कहा कि जानता के सहयोग से मूर्ति निर्माण के लिए सरकार पर दबाव बनाया जायेगा। सरकार को मूर्ति एवम् पार्क का निर्माण कराना होगा। वरना हमारी पार्टी निर्णायक आंदोलन शुरू करेगी। मौके पर भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद्र राम, उमेश पासवान, रंजीत यादव, सुखसागर, सतरूघन कुमार पासवान, सुधीर लाल भी मौजुद रहे।