डाल्टनगंज, गुरुवार को संत मरियम स्कूल के आवासीय प्रांगण में *रंगोत्सव* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ ऋषभ गर्ग एवं विशिष्ट अतिथी विश्रामपुर एसडीपीओ श्री सुरजीत कुमार, सदर एसडीओ राजेश शाह, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल और स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मौके पर मुख्य अतिथि ऋषभ गर्ग ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देता है ।यह पर्व ऋतुराज वसंत के आगमन पर फाल्गुन की पूर्णिमा को आनंद और उल्लास के साथ मनाया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा की हर एक पर्व हमे कुछ न कुछ शिक्षा देकर जाती है, उसी कड़ी में हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए की आने वाली होली में अपने अंदर के छल प्रपंच अधर्म का नाश कर अच्छे मार्ग को अपनाएं ताकि भविष्य बेहतर हो
विशिष्ट अतिथि सुरजीत कुमार ने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा की हम सब अपने बेहतर कर्मो से यह प्रयास करे कि आगामी रंगों का त्योहार होली हम सभी के जीवन में उत्सव समृद्धि और सुख का नया रंग उड़ेले ।
विशिष्ट अतिथि श्री राजेश शाह ने कहा की धर्म और सत्य पर आधारित यह पर्व हम सभी को अनेक मार्ग प्रदत्त करता है । बुराई पर अच्छाई के प्रतिक का यह पर्व हमे सदैव सत्य के साथ अडिग रहने की प्रेरणा देता है ।
संत मरियम स्कूल के चेयरमैन श्री अविनाश देव ने कहा कि आप सभी बच्चे होली की छुट्टियां मनाने घर जा रहे हैं। आप सभी छुट्टियों का आनंद लें परंतु अपने स्वाध्याय को चालू रखें, नियमबद्ध होकर घर में भी अनुशासन का पालन करें और अपने समाज को बेहतर विद्यार्थी के रूप में अपना परिचय दें । साथी ही श्री देव ने विद्यार्थियों से आग्रह किया आपके आसपास के शोषित वंचित और गरीब तबके के लोग भी होली अच्छे से मनाए इसका आपको ख्याल रखना है ।
मौक़े पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।