*आज दिनाक 30/05/2022 (सोमवार) को होटल मौर्या रॉयल में त्रिवेणी संघ का 89वाँ स्थापना दिवस मनाई गई जिसकी अध्यक्षता शिवशंकर कुशवाहा तथा संचालनकर्ता चौधरी मानस रंजन ने किया। त्रिवेणी संघ तैयारी समिति के सभी कयाकर्ता अपने अतीत को याद करते हुऐ अपने पूर्वजों को सहादत को याद करते हुए प्रण लिया की अपने आने वाले दिनों में अपने हक-अधिकार के लिए बिना अब कोई विकल्प नहीं, जिस सपनो के साथ हमारे पूर्वजों ने इस संघ का निमार्ण किया उसे कुछ चंद चाटुकार नेताओ ने अपने स्वार्थ में इनलोगो की सहाद्त दे दी। अब समय आ चुका है बहुजनो की एक बार फिर एक प्लेटफॉर्म पर आकर अपनी लडाई लड़ने की। त्रिवेणी संघ ने ठाना है अपना अधिकार पाना है। बैठक में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में आवाज़ उठाई सरकार सर्वप्रथम जातीय जनगणना कराए, “कालेजियम सिस्टम” को समाप्त करे, तथा “लेटरल इंट्री” से बहाली पर रोक लगाए, उच्च स्तरीय परीक्षा में प्राप्ताक को लिखित प्राप्तांक को लिखित प्राप्तांक को जोड़कर परीक्षाफल घोषित किया जाए। संघ की मजबूती के लिए सभी प्रखण्ड में बैठक की अनिवर्ता पर विचार किया गया।।*
*बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित हुए——-* *डाॅक्टर विजय भाई पटेल, प्रजापति पिंटू गुरुजी, आर के सिन्हा, रामप्रवेश कुशवाहा, विशाल कुशवाहा,डॉक्टर जयभगवान विमल,दीपक कुशवाहा ,डॉक्टर विजय कुशवाहा,विनय पटेल,जयगोविंद प्रजापति,अमित पासवान रजनीश यादव,अरविंद सिंह यादव, एसएन मुज्जफर, रुचि कुशवाहा, राजेश यादव, नवल किशोर कसेरा, विकाश पासवान, घनश्याम प्रजापति, संजय यादव सैकड़ों लोगों ने सामिल हुए।।।*