संजीव कुमार
नालंदा
आगामी विश्वकर्मा पूजा एवं गणेश चतुर्दशी के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज हरदेव भवन सभागार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।
सभी सदस्यों से पूजा के आयोजन को लेकर आवश्यक फ़ीडबैक एवं सुझाव लिया गया।
किसी भी तरह के जुलूस के आयोजन हेतु आयोजकों को लाइसेन्स लेना अनिवार्य होगा। लाइसेन्स में निर्धारित शर्तों के अनुपालन करते हुए ही आयोजकों को किसी भी प्रकार का आयोजन करना होगा। कोई भी जुलूस लाइसेन्स में पूर्व निर्धारित रुट से ही निकाला जाएगा। डीजे का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है,उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी गहन निगरानी रखी जा रही है। किसी भी तरह का अफवाहजनक एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सभी लोगों ने एकमत से शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने का भरोसा दिलाया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, अपर समहार्त्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पूर्व विधान पार्षद श्री राजू यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष श्री सतेंद्र मुकुट एवं समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।