AIMIM ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा आज कर दिया है. आपको बताते चले की एआईएमआईएम ने यूपी में 100 विधान सभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आपको यह भी जानकार हैरानी होगी की पुरे यूपी में इस समय 92 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक भूमिका में है.
जिसका पूरा का पूरा फ़ायदा ओवैसी अपने पार्टी के जरिये उम्मीदवार उतारकर उठाना चाहते है एआईएमआईएम ने लोनी से डॉक्टर महताब, गढ़मुक्तेश्वर से फुरकान चौधरी, धौलाना से हाजी आरिफ, सिवल खास से रफत खान, सरधना से जीशान आलम, किठौर से तस्लीम अहमद, बेहट से अमजद अली, बरेली से शाहीन रजा खान और सहारनपुर देहात से मरगूब हसन को टिकट दिया है.
ये भी पढ़ें :- चंद्रशेखर आजाद अगर सपा को भाई बनकर मदद करना चाहते हैं तो करें-अखिलेश यादव
देखने वाली बात यह होगी की क्या ओवैसी बिहार और महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश में भी अपना जलवा कायम रख पाते है या नहीं क्योकि बिहार विधानसभा चुनाव में उन्होंने मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारकर जीत का मजा चख चुके है.
असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को ही बाबूसिंह कुशवाहा और भारत मुक्ति मोर्चा के साथ गठबंधन का एलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में पिछड़ों और दलितों को साधने की कोशिश की है.
इसके साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया है कि अगर उनका गठबंधन चुनाव में जीतता है तो यूपी में दो मुख्यमंत्री और तीन डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे. जो मुख्यमंत्री बनेंगे उनमें से एक दलित समुदाय और दूसरा ओबीसी समुदाय का होगा. वहीं तीन डिप्टी सीएम में एक मुस्लिम डिप्टी सीएम होगा.
ये भी पढ़ें :- प्रजापति समाज के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं
AIMIM ने यूपी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की जो पांचवी लिस्ट जारी की है उसमें बिजनौर के नगीना सुरक्षित सीट से ललिता कुमारी को प्रत्याशी बनाया गया है, मुरादाबाद की बिलारी सीट से खालिद ज़मा को टिकट दिया गया है.
संभल से मुशीर तरीन, शकील अशरफी को असमोली (संभल), देवबंद से मौलाना उमर मदनी और बरहापुर (बिजनौर) से मोइनुद्दीन को अपना प्रत्याशी बनाया है.
[…] […]