संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
इस्लामपुर थाना के पीयूष अपहरणकांड का पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर उद्भेदन करने के साथ साथ अपहरण कर फिरौती मांगने बाले गिरोह के आठ सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उक्त बात की जानकारी देते हुए हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोली गांव निवासी दीपेंद्र कुमार पटेल के 15 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार को वीते रविवार की सुवह 11 बजे इस्लामपुर ब्लॉक के पास से बाइक सवार बदमाशों के द्वारा अपहरण कर तीस हजार रुपया की फिरौती की मांग करने लगा। फिरौती की मांग पूर्ति करने में लेट होने पर बदमाश के द्वारा पीयूष को लक्ष्मी विगहा गांव की ओर ले जाने के क्रम में पीयूष बाइक से कूदकर गांव की भाग गया जहाँ शोर मचाने के बाद जब ग्रामीण टूटे तो बदमाश भाग खड़ा हुआ था
पीयूष अपनी चालाकी से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर अपने घर पहुचा और आपविती बात परिजन को बताया। जिसके बाद पीयूष के पिता द्वारा इस्लामपुर थाने में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। मानवीय एव तकनीकी अनुसंधान के तहत कांड में संलिप्त आठ बदमाशो को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से सात मोवाइल, कांड में प्रयुक्त किये गए तीन बाइक को बरामद किया गया है। पकड़े गए बदमाशो में इस्लामपुर के महरो गरैया गांव निवासी रवि रौशन कुमार,सौरव कुमार उर्फ छोटू, जहानपुर के बबलू कुमार, रणजीत कुमार, खगड़ी विगहा के ज़िन्तु कुमार, आत्मा के गुड्डू कुमार, पुनाई चक के सन्तोष कुमार एव घनश्याम विगहा के सौरव राज शामिल है। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ के उपरांत इन्होंने घटनाक्रम को स्वीकार किया है साथ मे अन्य सदस्यों का नाम बताया है जिसके निशान देहि पर पुलिस के द्वारा छापामारी किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इन गिरोह के द्वारा एक सप्ताह पूर्व में भी इसी तरह की एक और घटना को अंजाम दिया था जिसमे ऑनलाइन फिरौती की मांग किया था।जिसमे फिरौती वसूलने में सफल रहा था। गिरोह की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए पुलिस चुनौती के रूप लिया जिसके बाद सफलता हासिल हुआ।इस छापामारी में इस्लामपुर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, रवि कुमार गुप्ता, जलन्धर मंडल, सच्चिदानंद दास, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, राजब्बर कुमार, राहुल कुमार, जयराम कुमार एव सशस्त्र बल मौजूद थे।