माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी फेर बदल होने वाली है क्योंकि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज संभवतः बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। रविवार की सुबह सूत्रों ने बताए कि अपर्णा भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने का मूड बना ली हैं।
संभवत आज वह पार्टी में शामिल हो सकती हैं। हालांकि, अपर्णा की ओर से इसको लेकर कोई जवाब नहीं आया है।आपको बताते चले कि सूत्रों के हवाले जानकारी मिली है कि अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। बता दें, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। वहीं बुधवार को मुलायम यादव के समधि यानी अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- चंद्रशेखर आजाद अगर सपा को भाई बनकर मदद करना चाहते हैं तो करें-अखिलेश यादव
इसलिए उम्मीद है कि अपर्णा भी अपने पिता की राह पर चलें और पार्टी में शामिल हो जाएं। उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर नेताओं के पलायन ने भगदड़ मचा रखा है। अपनी पार्टियों से नराजा नेता विपक्षी दलों के साथ जुड़ते दिख रहे हैं। बीजेपी के इस बार कई मंत्री और विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब परिवार के लोग ही समाजवादी पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए उत्तर प्रदेश की सियासत का वो परिवार जिसे यादव कुनबे के नाम से जाना जाता था लेकिन बुधवार को उस कुनबे में बीजेपी ने सेंधमारी कर दी। मोदी-योगी के कामकाज से प्रभावित होकर मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भाजपा को अपनी राजनीतिक भविष्य की पार्टी चुन लिया है।
ये भी पढ़ें :- प्रजापति समाज के लोग भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं
उन्होंने दिल्ली में यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अगुवाई में समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वहीं अपर्णा यादव के इस कदम से राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं, कहावत भी चरितार्थ हो गई है।