अक्षर आंचल योजना में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र
नावकोठी (बेगूसराय)
प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत विष्णुपुर में अक्षर आंचल योजना के तहत बुनियादी महापरीक्षा में शामिल महादलित ,अल्पसंख्यक, अति पिछड़ा वर्ग के सफल 40 नव साक्षर महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय विष्णुपुर में पंचायत के महिला मुखिया प्रभा देवी की अध्यक्षता में की गयी।कार्यक्रम में महिला मुखिया के द्वारा सभी साक्षर महिलाओं को प्रमाण पत्र दिया गया।इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार ने कहा कि अक्षर आंचल योजना के कार्य कलाप से मैं पूर्णतः संतुष्ट हूँ।अक्षर आंचल योजना के तहत किए गए कार्य की मैं सराहना करता हूँ।सरपंच पति घुरण पासवान ने कहा कि अक्षर आंचल योजना के सभी शिक्षा सेवक प्रशंसा के पात्र हैं।इस अवसर पर उप मुखिया झुनझुन भारती, सुरेंद्रर पासवान, अभिषेक कुमार,स्कूल प्रधान पूनम कुमारी, शिक्षा सेवक जमील अहमद, मुसर्रत खातून सहित शिक्षा प्रेमी तथा ग्रामीण उपस्थित थे।
नावकोठी से नवीन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट।धन्यवाद