समाजिक बच्चों के लिए खोला गया निशुल्क बि.पी.एस.सी फाउंडेशन क्लासेस -शेखपुरा प्रजापति परिवार
शेखपुरा
बिहार कुमार प्रजापति समन्वयी समिति जिला शेखपुरा के सौजन्य से बी.पी.एस.सी.फाउंडेशन कोर्स स्वजातीय छात्र-छात्राओं के लिए शुभारंभ किया गया जिसका उद्घाटन गोकुल पंडित तथा हरिवंश कुमार संयुक्त रूप से दिप प्रज्वलित कर कीये ।
ईस अवसर पे जिला अध्यक्ष जवाहर पंडित, सचिव राजकुमार पंडित कोषाध्यक्ष पंडित के साथ साथ जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष और सचिव मैजुद रहे ।
वही जिला सचिव राजकुमार पंडित ने बताया की बिपीएससी फाउंडेशन क्लासेस उन मेघावी बच्चों के निशुल्क सेवा देने के लिये चालु किया गया जिसके पास व्यवस्था की कमी है। उनके लिए फाउंडेशन अमृत का काम करेगा ।
वही मृत्युंजय कुमार ने कहा कि यह फाउंडेशन क्लासेस के लिए मैं बहुत दिन से सोच रहा था लेकिन अब जाकर मैं सार्थक कर पाया हूं इसमें जिले के सभी युवाओं का सहयोग रहा है ।वही नालंदा से आये राजीव रंजन जी ने कहा समाज के बच्चों के लिये यह फाउंडेशन क्लासेस जिवन दायनी होगा।ईस सराहनीय कार्य के लिए उन्होंने शेखपुरा जिला के सभी साथियों को धन्यवाद दिया।
वही लख्खीसराय से साथी ने सहयोग राशि की घोषणा करते हुए।लोगों सुचारू रुप से चलाने की अपील की वही ईस कार्यक्रम मे बाल संरक्षण आयोग की पुर्व अध्यक्षया प्रमीला देवी ने कहा की ईस सार्थक सोच को सलाम करता हूँ।ईस तरह का फाउंडेशन क्लासेस समिति को बिहार के हर जिलो मे होना चाहिए जिससे समाज के बच्चों को काफी लाभ होगा ।वही ईस कार्यक्रम के हिरो इंस्पेक्टर मृतुंजय कुमार रहे बच्चो को अपनी जिवनी सुनाकर उत्साह,जोस जुनुन भरा।
नालंदा के संजीव कुमार बिट्टू ने कहा की संगठन का मुख्य उदेश यही होना चहीए शिक्षा का दिप शेखपुरा के साथियो ने जलाया ईसे बिहार के कोने कोने होना चाहीए ताकी समाज के बच्चों को सही गाईड लाईन मिल सके।साथ साथ फाउंडेशन मे पढने वाले बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना किये । वही ईस कार्यक्रम में जिले के अलावे नालंदा से संजीव कुमार बिट्टू, ललित प्रजापति, अवधेश प्रजापति, सुबोध पंडित सुरज कुमार ,रंजन कुमार,धर्म राज नवादा, गोखुल पंडित लख्खीसराय, जमुई के समजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।