राजनीतिक चेतना के बिना समग्र विकास की कल्पना संभव नहीं : निशिकांत सिन्हा

MUST READ

जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

संजीव कुमार बिट्टू (नालंदा)

नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में शनिवार को आयोजित जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योगपति सह समाजसेवी निशिकांत सिन्हा ने कहा कि राजनीतिक चेतना के लिये हमे दुसरा जगदेव भी बनना पङे तो मैं उसके लिए भी तैयार हुं । उन्होने कहा कि बिना समग्र विकास की कल्पना नही कि जा सकती । उन्होने कहा कि हमारा समाज राजनैतिक वेंटिलेटर पर खड़ा है।

 

 

जिससे हटते ही कुशवाहा समाज का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। समाजसेवी निशिकांत सिन्हा ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार ही नहीं देश भर में कुशवाहा समाज की आबादी है। उस तरह से उनको महत्व नहीं दिया गया है। इतना ही नहीं कुशवाहा समाज की आबादी रहते हुए भी हिस्सेदारी नहीं मिल रहीं हैं। इसका मुख्य कारण है कुशवाहा समाज मे बिखराव का होना है इसलिए समाज को एकजुट होने कि जरूरत है ताकि
राजनीतिक चेतना का जुनून पैदा किया जा सके । और अब समय आ गया है कि दूसरे दलों के पिछल्गू नहीं बनना है। उन्होंने कहा कि हमारा लड़ाई ना तो उपेन्द्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी समेत किसी राजनेताओं से नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि हम अपनी लड़ाई अपने समाज के हक के लिए लड़ाई करने का फैसला लिया है। श्री सिन्हा ने कहा कि एक समय था जब हमारे वंशज चंद्रगुप्त और सम्राट अशोक चक्रवर्ती सम्राट कहलाते थे। परंतु आज हमारे समाज की स्थिति यह है कि हम दूसरे राजनीतिक दलों के पिछलग्गू बनकर रहना पड़ता है।

 

 

 

इसलिए बिहार लेकिन जगदेव प्रसाद के विचारों को आत्मसात कर समाज में चेतना जगाकर कर अब अपना नेता पैदा करना होगा। इसके लिए अब हमें किसी के पास जाकर टिकट मांगने का समय नहीं है। बल्कि सब मिलकर ऐसा माहौल पैदा करें लोग टिकट के लिए मेरे पास आये। तभी हमारे समाज के लोगों को सत्ता में भी उचित भागीदारी मिलेगी। अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा ने निशिकांत सिन्हा को बिहार का दूसरा जगदेव कहकर संबोधित करते हुए कहा कि अब कुशवाहा समाज ही नहीं बल्कि पूरा बिहार बदलाव की ओर कदम रख चुका है। अगर आप लोग इसी तरह आशीर्वाद देते रहेंगे तो वह दिन दूर नहीं जब सत्ता की अगली पंक्ति में हमारा समाज होगा। इसके पूर्व जगदेव चौक स्थित बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के मुर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसके बाद रोड शो के साथ श्रम कल्याण केंद्र के मैदान मे पहुंचकर उमङे जन सैलाब को संवोधित किया । इस मौके पर आर एस मेहता , मुखिया चंदन कुमार, अमित कुमार , वार्ड पार्षद,राजेश कुशवाहा टुनि कुशवाहा, रितेश कुमार कुशवाहा, दिनेश कुमार, पंचम कुमार, डब्ल्यू कुशवाहा, रामप्रवेश कुशवाहा, अजित कुमार, हरिओम कुशवाहा , प्रशांत कुशवाहा , डीपीएस कुशावहा समेत हजारों की संख्या मे समाज के महिला एवं पुरूष मौजूद थे ।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts