राजगीर में रामनवमी का प्रोसेशन शोभा यात्रा 11 अप्रैल को अब सुबह 8 आठ बजे अपने पूर्वत निर्धारित स्थान से निकलेगी और 12 बजे पुनः आरम्भिक स्थान पर समाप्त होगी,
राजगीर–एसडीएम के कार्यालय कक्ष राजगीर में आज आयोजकों और कुछ प्रबुद लोगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर विमर्श की गई,पड़ रही कड़ाके गर्मी और तपती धूप को देख प्रशासन कुछ संवेदनशील दिखी ,विचारों के आदानप्रदान के बाद सर्व सम्मति से दशरथ किला महंत बाबा झुकिया मंदिर प्रमुख श्री अंतर यामी शरण के सुझाव पर पूर्व से निर्धारित समय दोपहर से सुवह 8 बजे करने पर सहमति बनी,आयोजक विकास कुमार,संरक्षक प्रबीन कुमार ने भी सहमति जताई कि अभी गर्मी का तापमान बहुत काफी है इसलिये सुबह 8 बजे ही ठीक है ,निर्धारित रुट से जुलूस निकलेगी और शांति पूर्ण समाप्त होगी,अनुमंडल प्रशासन प्रमुख एस डीओ अनिता सिन्हा,पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार एवं उनके अमला की चाहत हैं रामनवी का पर्व और निकलने बाली प्रोसेशन निर्विघ्न और शांति पूर्वक सम्पन्न हों और प्रसाशसन उनकी पूरीतरह सहयोग कर पाएं,चूंकि उन्होंने बताया कि उसी दिन 11 अप्रैल को माननीय सीएम साहब का आगमन हैं प्रशासन भी व्यवस्त रहेगी वावजूद उन्होंने कहा हम और हमारा प्रशासनिक व्यवस्था आपके इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में हरसम्भव सहयोग करेगी,बैठक में एसडीओ अनिता कुमारी,डीएसपी प्रदीप कुमार,सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार,थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार,झुकिया मन्दिर प्रमुख स्वामी अन्तर्यामी शरण,मुनि जी राजगीर विकास मंच अध्यक्ष पत्रकार शिवनन्दन प्रसाद,डॉ प्रबीन कुमार,बिकास कुसवाहा,बिकास उपाध्यय,संजय कुमार सिंह,अशोक रॉय,अभिषेक कुमार,बिंपिन झा, संजीव कुमार बिट्टू
,अजय कुमार उर्फ बबलू सहित दर्जनों लोग थे उपस्थित,