RABG LIVE News / DESK: बॉलीवुड की फेमस अदाकारी अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली आए दिन नई सुर्खियों में रहते हैं! उनके फैंस उनके बारे में नए अपडेट जाने के लिए हर पल बेताब रहते हैं.
यह खबर उनके फैंस के लिए बेहद ही खास है बता दे कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की सुपरक्यूट बेटी वामीका की पहली झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है!
उनकी फोटोस उस वक्त सामने आई जब अनुष्का शर्मा अपनी बेटी वामीका के साथ विराट कोहली के मैच का मजा ले रहे थे! तभी अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की फोटोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई! आप ही देख सकते हैं कि इनकी बेटी किसी शहजादी से कम नहीं सुपरक्यूट वामीका की देखें तस्वीरें
READ MORE:- नेपाल में चीन के खिलाफ लोगों का फुटा गुस्सा, आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का मामला आया सामने
सुपरक्यूट वामीका की तस्वीर देखकर फैंस बेहद ही खुश है आखिरकार उनकी पहली झलक उन्हें देखने को मिला! विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फ्रेंड्स कमेंट बॉक्स में वामिका के लिए अच्छे-अच्छे दुआएं दे रहे हैं किसी ने तो सुपरक्यूट बोला तो किसी ने शहजादी तो किसी ने पापा विराट कोहली की हुबहु दिखने वाली कार्बन कॉपी तक कह दिया|
वायरल तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अपनी बेटी वामीका के साथ मम्मी अनुष्का शर्मा बेहद ही हंसती मुस्कुराती नजर आ रही है| अनुष्का शर्मा विराट कोहली की हाफ सेंचुरी पूरी होने के दौरान बेटी वामिका के साथ जीत का जश्न बनाई थी
READ MORE:- कोरोना के मामले में आई कमी, पिछले 24 घंटे में 2 लाख 58 हजार सामने आए नए मामले
इसी दौरान किसी ने उनकी तस्वीर कैमरे में कैद कर ली और उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई और उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चे चल रही हैं