बिहार का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जो समय-समय पर इस सच्चाई का बयान न किया हो

MUST READ

बिहार का बच्चा-बच्चा अवगत है कि स्व. डीएम जी कृष्णैया मामले में पूर्व सांसद आनंद मोहन जी पूरी तरह निर्दोष हैं। बिहार का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जो समय-समय पर इस सच्चाई का बयान न किया हो। स्वयं सी एम नीतीश कुमार जी कई बार उन्हें निर्दोष बताते हुए सार्वजनिक मंचों से उनकी रिहाई की घोषणा कर चुके हैं।

लेकिन जब पिछले दिनों मैंने प्रतिपक्ष के दो दर्जन से अधिक विधायकों द्वारा बिहार विधान सभा में इस मामले में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया तो जवाब में पहली बार राज्य सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई कि वह अब तक लोगों से लगातार झूठ बोल कर गुमराह कर रही थी।

बिहार का कोई ऐसा नेता नहीं बचा है जो समय-समय पर इस सच्चाई का बयान न किया हो

उक्त बातें आज यहां अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शिवहर विधायक श्री चेतन आनंद ने कही।
उन्होंने आगे बताया कि हमने इस अन्यायपूर्ण साजिश के विरुद्ध तीन मोर्चो पर संघर्ष का निर्णय लिया है- कोर्ट , सदन और सड़क ।

कोर्ट के स्तर पर तो हमारी तैयारियां चल ही रही हैं, लेकिन सभी जानते हैं लोकतंत्र में सबसे बड़ी अदालत जनता की अदालत है। इसी आशय को लेकर पिछले नवंबर 21 में ही ‘फ्रेंड्स ऑफ आनंद’ ने यह घोषणा की थी कि वह समान विचार धारा वाले संगठनों,

ये भी पढ़ें :- जहानाबाद के स्वर्ण व्यवसाई ने ही रची थी बाकरगंज की लूट का मामला |

पार्टियों और देश भर के लाखों आनंद समर्थकों के साथ आर-पार के संघर्ष का आगाज करेगा और इसकी जोरदार शुरुआत महाराणा प्रताप पुण्यतिथि पखवाड़ा 29 जनवरी 2022 को पटना में पूर्व घोषित ‘सिंह गर्जना रैली’ से होगी। विदित हो कि इसे लेकर मैंने अपनी मां पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद और छोटी बहन एडवॉकेट सुरभि आनंद के साथ व्यक्तिगत तौर पर देश भर में घूम- घूम कर बड़े पैमाने पर लोगों को न्योता भी दिया था।

आनंद मोहन जी के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध जहां लोगों में काफी गुस्सा है, वहीं सिंह गर्जना रैली को लेकर आम लोगों में भारी उत्साह भी।

परंतु इस अन्याय पूर्ण साजिश के खिलाफ देश भर में उभरे आक्रोश से घबराई राज्य सरकार ने कोरोना के बहाने पहले तो 21 जनवरी तक लॉक डाउन और रात्रि कर्फ्यू की घोषणा की और अब जब कोरोना की कथित तीसरी लहर थम सी गई थी और ओमिक्रोन से मौत की दर शून्य प्रतिशत है तो अचानक 6 फरवरी 2022 तक इसकी अवधि विस्तार कर जनाक्रोश के विस्फोट को रोकने की निष्फल कोशिश की है।

ये भी पढ़ें :- NTPC के छात्रों राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर मचाया बवाल, छह घण्टे तक ट्रेन परिचालन किया बाधित ,

परंतु इन सरकारी साजिशों से न तो हमारे संकल्प टूटने वाले हैं और न ही हमारे इरादे डगमगाने वाले हैं।
हम रुकावटों में भी अपने दृढ़ निश्चय का विस्तार करेंगे और पहले से भी दुगुनी ताकत से रैली की ऐतिहासिक सफलता सुनिश्चित करने में जुटेंगे।

इसी उद्देश्य को लेकर कल साथियों से अगली योजना पर रायशुमारी हेतु देश भर में कई महत्वपूर्ण बैठकें आयोजित की गईं। जिसमें मुख्यत: तीन निर्णय उभरकर सामने आए हैं –

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts