संजीव कुमार
नालांदा
साइबर क्राइम गैंग का क्षेत्र कतरीसराय एक बार फिर सुर्खियों में हैं।इस बार सायबर गैंग के बड़े रैकेट को दबोचने में राजगीर अनुमंडल पुलिस पुलिस कामयाब हुई है।एक साथ कुल नौ अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं जो विभिन्न कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर सीधे साधे लोगो को अपने जाल में फंसाकर रुपए ऐंठते थे।सायबर क्राइम के इस रैकेट को खंगालने के बाद इन अपराधियो के पास करोड़ों की संपति,जमीन, लक्जरी गाड़ी,पेट्रोल पंप होने का खुलासा हुआ है।
राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार को गुप्त सूचना मिली की कतरीसराय के संगत टोला में सायबर ठगी का खेल चल रहा है।डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई तो सभी नौ लोग सायबर ठगी करते गिरफ्तार किए गए। उन लोगों के पास से कुल 40 मोबाइल, 1टैब, 50ऑर्डर शीट के अलावा बड़ी संख्या में जमीन के कागजात बरामद हुआ।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो ने पूछताछ में बताया कि ऊनलोगो का सरगना लालबीघा निवासी सोनू कुमार एवं चकवाय का कारू यादव है।ये दोनो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।सोनू का कतरी सराय मोड़ पर एक मॉल भी है साथ ही इसके नाम से लाखो के जमीन भी है।
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया की गिरफ्तार अपराधियो में अमित कुमार का मराची मोकामा में पेट्रोल पंप भी है।उसकी पत्नी खुशबू रानी के नाम से लगभग डेढ़ करोड़ की जमीन,जेवरात सहित क्रिस्टा इनोवा कार भी है।उन्होंने बताया कि सायबर गैंग का यह रैकेट लोगो को विभिन्न कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करता था।इस रैकेट के तार को खंगालने और इन अपराधियो की संपति जांच के लिए विभागीय कार्रवाई भी जारी है। गिरफ्तार अपराधियो में 1-अमीत कुमार उर्फ गुड्डू कुमार पिता अशोक प्रसाद सा० संगतटोला थाना कतरीसराय जिला नालंदा 2-कुंदन कुमार पिता विजय चौधरी सा० कर्माटाड़ थाना कौआकोल जिला नावादा 3-निशांत कुमार उर्फ बिट्टू पिता अमीत प्रसाद उर्फ टुन्ना सा० सारिका थाना शेखपुरा जिला शेखपुरा 4- श्रीकांत प्रसाद पिता देव महतो सा० कमलबिगहा थाना कतरीसराय जिला नालंदा 5-अजय प्रसाद पिता सुर्यनारायण प्रसाद सा० परबत्ती थाना काशीचक शाहपुर ओ०पी० जिला नवादा 6-अमरजीत कुमार पिता कल्पनेश कुमार सा० लालबिगहा थाना काशींचक शाहपुर ओ०पी० जिला नवादा 7- रामप्रवेश कुमार पिता ईश्वर गराय सा० लालबिगहा थाना काशीचक शाहपुर ओ०पी० जिला नवादा 9-मित्तल तिवारी पिता विमलेश तिवारी सा० सनकडीह थाना जौनपुर जिला भदोही राज्य उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।
छापेमारी दल में राजगीर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप कुमार के अलावा कतरी सराय थाना प्रभारी शरद रंजन कुमार,गिरियक थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार,सहायक अवर निरीक्षक सुभाष कुमार,सहित गिरियक एवं कतरी सराय थाने की पुलिस शामिल थी।