संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
आज श्री शशांक शुभंकर ,जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी, नालंदा की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन -2024 के निमित्त 29- नालंदा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में अवस्थित आदर्श मतदान केंद्रों की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
जिलेभर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में लगभग 43 आदर्श मतदान केंद्र चिन्हित किए गए हैं ।
समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि चिन्हित आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाता हेतु बैठने की समुचित व्यवस्था /साफ सुथरा शौचालय /ठंडा पेयजल /लाइटिंग/ छायादार महिला, पुरुष लाइन आदि की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
सभी चिन्हित आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर तरीके से सुसज्जित किया जाए,साथ सभी आवश्यक सुविधा मतदाता को मुहैया कराई जाए ।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला परिवहन पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी कार्यपालक पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।