संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
बिहारशरीफ। नालंदा के जिला पधाधिकारी शशांक शुभंकर ने दुर्गा पूजा को लेकर फैल रही अफवाहों पर स्पष्टता देते हुए आम जनता से अफवाहों से बचने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आया है कि दुर्गा पूजा के संबंध में कुछ लोग भ्रामक बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। इस संदर्भ में जिला प्रशासन ने निम्नलिखित बिंदुओं पर स्पष्टता प्रदान की है:
कोई नई शर्त नहीं लागू की गई है
दुर्गा पूजा के अवसर पर ऐसी कोई नई शर्त नहीं लागू की गई है जो पहले मुहर्रम, रामनवमी, सरस्वती पूजा, बकरीद आदि त्योहारों में नहीं की गई थी। सभी नियम पहले से ही लागू रहे हैं और बिहारशरीफ के लोग इन्हें सहजता से मानते आ रहे हैं।
प्रशासन द्वारा पूजा समितियों से संवाद
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं पूजा समितियों से बात की है, और सभी समितियां प्रशासन को लगातार सहयोग कर रही हैं।
कम वालंटियर वाली समितियों को भी लाइसेंस
जिन पूजा समितियों के पास 20 से कम वालंटियर हैं, उन्हें भी लाइसेंस प्रदान किया गया है, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की बाधा न हो।
समस्या होने पर संपर्क का निर्देश
अगर किसी समिति को किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, तो वह सीधे एसडीओ (SDO) या एसडीपीओ (SDPO) से संपर्क कर सकती है। प्रशासन सभी की समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर में पीने के पानी और शौचालय की व्यापक व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।
अंत में जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और ऐसी किसी भी सूचना की जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दें।