जिलाधिकारी ने गिरियक प्रखंड के रैतर एवं चोरसुआ पंचायत में विभिन्न कार्यों का किया स्थल निरीक्षण

MUST READ

Ozwin Online Casino Australia Pokie Equipment: Logon, Deposit, Enjoy & Win!

Therefore, upon your own very first plus 2nd deposits really worth at least AU$20, an individual'll get a 200% bonus upward to become in...

संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा

गिरियक प्रखंड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज प्रखंड के रैतर एवं चोरसुआ पंचायतन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराये गये कार्यों का स्थल निरीक्षण किया।

रैतर पंचायत में मनरेगा पार्क एवं छठ घाट का निरीक्षण किया। पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु स्थल चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निदेश अंचलाधिकारी को दिया गया।
चोरसुआ पंचायत में पंचायत योजना के तहत जीर्णोद्धार कराये गए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यमी योजना के तहत भारती जीविका स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित दाल मिल का भी निरीक्षण किया तथा संचालकों से बातचीत कर उनके उद्यम के बारे में पूछताछ की तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts