संजीव कुमार बिट्टू
नालंदा
दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 12 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
रहुई के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि उनकी जमीन पर दूसरे व्यक्ति द्वारा दावा किया जा रहा है इसलिये जमीन की नापी कराने का अनुरोध किया गया।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी रहुई को कार्रवाई करने का निदेश दिया।
सिलाव के एक आवेदक द्वारा निजी जमीन का बंटवारा से संबंधित विवाद के बारे में बताया गया।जिलाधिकारी ने उन्हें सक्षम न्यायालय के माध्यम से कार्रवाई का सुझाव दिया।
परवलपुर के एक आवेदक द्वारा पशुहाट की बंदोबस्ती का मामला उठाया गया।जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई का निदेश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।