गिरियक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत वर्ल्ड विज़न इंडिया एडीपी नालंदा के द्वारा बाल श्रमिक को जागरूक करने के लिए कोडिनेटर सुपवित्रा सलिल ने चलाया जागरूकता अभियान
बताया जाता है की वर्ल्ड विज़न एडीपी नालंदा के तहत कोडिनेटर सुपवित्रा सलिल ने करीब 800 सौ बच्चों को पांच पंचायत में चलाया जागरूकता अभियान।इन्होंने ने बताया कि 18 साल से कम उम्र बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाय औऱ यथार्थ उम्र के अमुसर पढ़ने के लिए चिल्ड्रेन क्लब के बच्चों को बोला गया
।इस साल का थेम्स के बारे में बताया गया।यूनिवर्सल सोशियल प्रोटेक्शन तू एन्ड चाइल्ड लेबर के बारे के बताए।इस अबसर पर रामदयाल, बुधन पण्डित,पद्मान बड़ाईक,उपस्थित रहे।बाल श्रमिक से बंचित करने के लिए सभी को जागरूक किया।विश्व दिवस बाल श्रम के खिलाफ ”बालश्रम” समाप्त कण्व के लिए सम्भोमिक समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्णय लिए।