अंतरजिला पाँच सड़क लुटेरा को किया ग्रिफ्तार।

MUST READ

Аркада Casino Russia – Online Casino & promotions

When it comes to the mobile casino, you can enjoy roulette on your tablets, mobile phones, and Android and iOS mobile devices. We'd love...

इधर नालन्दा जिले के नालन्दा थाना क्षेत्र में हुए ऑटो लूट कांड का उद्भेदन महज पांच दिनों के भीतर कर कांड में शामिल पांच अंतरजिला गिरोह के अपराधी को ग्रिफ्तार कर लिया।साथ ही साथ उनलोगों के पास से पिस्तौल, कारतूस, बाईक सहित मोबाइल बरामद की भी बरामदगी की गई है।लूट की घटना नालन्दा थाना क्षेत्र के भदारी मुसहरी पुल के समीप पांच दिन पूर्व घटित हुई थी।
प्रेस वार्ता के दौरान  जानकारी देते राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि बीते 9 मई को घटित इस घटना का उद्भेदन पुलिस ने मात्र पांच दिनों के भीतर कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में रौशन कुमार, पिता उपेन्द्र यादव, ग्राम कमदारगंज, थाना सिलाव, जिला नालंदा, बलिराम कुमार, पिता चन्देश्वर प्रसाद, ग्राम रंगीलाविगहा थाना नालंदा, गोलू कुमार, पिता सत्येन्द्र प्रसाद, ग्राम रंगीलाविगहा थाना नालंदा, अमित कुमार, पिता नन्द किशोर प्रसाद, ग्राम बन्झोलिया, थाना सिरदला, जिला नवादा एवं राजा कुमार, पिता गोपाल कुमार, मुहल्ला पूर्वी भारत, थाना राजगीर शामिल हैं।

I

जिनके पास से लूटे गए ऑटो के साथ एक मोटरसाइकिल, दो देशी पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस एवं 5 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
उन्होंने  बताया कि जिले के रहुई थानाक्षेत्र स्थित बन्डोह गांव निवासी बन्टी पासवान पिता अशोक पासवा‌न ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। कि उनका ऑटो को देवीसराय बिहारशरीफ से दो व्यक्तियों द्वारा भाड़ा पर लेकर नालंदा लाया गया था। और उन दोनों ने रास्ते में मोबाईल से दो और अन्य व्यक्तियों को बुला लिया। इस दौरान नालंदा थानान्तर्गत् मदारी- मुसहरी के समीप पुल के पास 4 से 5 अपराधकर्मियों ने अचानक ऑटो को रोका। और पिस्टल का भय दिखाकर बन्टी पासवान से उनका ऑटो लूटे और फरार हो गए थे।
उन्होंने आगे बताया कि इस सम्बन्ध में अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। नालन्दा एसपी नालंदा के द्वारा इस घटना को काफी गंभीरता से संज्ञान लिया गया। फिर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, राजगीर के नेतृत्व में अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और लूटे गये ऑटो की बरामदगी के लिये एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित विशेष टीम के द्वारा त्वरित गति से काण्ड का अनुसंधान किया गया। सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर संभावित स्थानों, ठिकानों पर छापामारी प्रारम्भ की गयी।  इस क्रम में कुल 5 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी लूट की योजना बनाते हुए अवैद्य आग्नेयास्त्र एवं कारतूस के साथ की गई।
डीएसपी ने बताया कि इस विशेष टीम के सदस्यों में राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, राजगीर इंस्पेक्टर अरुण कुमार, नालन्दा थानाध्यक्ष  दिनेश कुमार सिंह, पुअनि सह प्रभारी डीआईयू चन्दन कुमार एवं सशस्त्र बल तथा  सअनि जय प्रकाश सिंह, नालंदा थाना एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,586FollowersFollow
3,912FollowersFollow
19,600SubscribersSubscribe

Latest posts